व्यापार संघ के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के दबाव बनाने पर,दो घंटे बाद पहुंचा चौकी प्रभारी, 
घटना स्थल से 100मीटर दूर है चौकी।
लखनऊ।K5 News-
रिपोर्ट-कुणाल श्रीवास्तव
लखनऊ।उतरठिया बाजार रायबरेली रोड स्थित मोबाइल दुकानदार को शुक्रवार सुबह निशाना बनाते हुए टप्पेबाजों ने दुकान में रखा बैग पार कर दिया, जिसमें दो लाख रुपए व जरूरी कागजात थे,पीड़ित ने तत्काल कंट्रोल रूम पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन कोई नहीं आया, पीड़ित दुकानदार कोतवाली पीजीआई गया,उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, उसे चौकी एल्डिको भेज दिया, आरोप है कि चौकी पर कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था,वहीं उतरठिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष सँतोष सिंह के दबाव बनाने पर दो घंटे बाद चौकी प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा घटना स्थल पर आए,कहा हमारे पास इसके अलावा भी बहुत काम है।

सुनील कुमार भाकुनी, पिता का नाम स्व रामबहादुर भाकुनी, निवासी ,946/बसेरा एल्डिको 2 रायबरेली रोड,की उतरठिया बाजार में भाकुनी पीसीओ एंड मोबाइल शॉप के नाम से दुकान है,घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है, सुनील अपनी दुकान खोल कर पूजा की तैयारी कर रहे थे, की उसी समय इलाके में कई दिनों से घूम रहे अर्धविक्षिप्त युवक व उसके साथ एक अन्य युवक दुकान पर आए,कहा आपके पैसे गिर गए है, सुनील का कहना है कि मैंने उसकी बात को अनसुना कर दिया,लेकिन जिज्ञासा वश काउंटर से झांक कर देखा, तो दस रुपये के कई नोट व एक पचास का नोट बिखरे पड़े थे, मैंने विक्षिप्त की मदद की नीयत से बिखरे पड़े नोट उठाये ,जो कि कुल 160 रुपये थे, उसे सौंप दिया, फिर पूजा करने में व्यस्त हो गए, उसके बाद जब निगाह बैग की तरफ गयी तो वह गायब मिला,

नहीं आई पुलिस-

तत्काल सूचना के बाद भी 100 नम्बर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची,और घटना का संज्ञान नहीं लिया।
चौकी सौ मीटर दूर, प्रभारी दरोगा अरुण कुमार मिश्रा 2घंटे बाद आये-

पीड़ित दुकानदार तहरीर लेकर कोतवाली पीजीआई पहुंचा, लेकिन मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे वापस एल्डिको चौकी भेज दिया गया, वहाँ पीड़ित को कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं मिला, उतरठिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष सिंह जब अपने पदाधिकारियों के साथ पहुंचे, तब कहीं एस आई अरुणकुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई जांच पड़ताल करने के बजाय यह बताने लगे इन घटनाओं के अलावा भी हमारे पास बहुत काम है।
Share To:

Post A Comment: