कमला परिवार में निदेशक के पद पर शामिल हुई नीमा पंत जी , मेरा फ़र्ज़ बनता हैं कि आपका परिचय कमला परिवार के साथ ही  अन्य सभी सदस्यों को बताऊं।

           नीमा जी ने बी0 एस0 सी0 नर्सिंग बी0 एम0 बिरला हर्ट रिसर्च सेन्टर कलकत्ता से किया, पेंट जी ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हॉस्पिटल और हेल्थ मैनेजमेंट से किया और एम0 बी0 ए0 हॉस्पिटल मैनेजमेंट में करने के बाद अभी वो पी0 एच0 डी0 कर रही है पिछले 25 वर्षों से नीमा पंत जी संजय गांधी  पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ  में कार्यरत हैं, नीमा पंत जी को समाज सेवा और मरीजो की सेवा का जूनून है वो दिन रात इसी कार्य मे व्यस्त रहती हैं नीमा जी का दिल जितना खूबसूरत है वो खुद भी उतनी ही खूबसूरत है,उनके बारे में कुछ भी कहना " सूरज को दीपक दिखाना" जैसा होगा।

लेकिन कहावत है कि " वो हुस्न ही क्या, जिसका चर्चा ना हो" ऐसा ही नीमा पंत जी के साथ हुआ अपने हॉस्पिटल के कार्यो में व्यस्थ रहने के बावजूद

1. मिसेस यूनिवर्स-2019

2.प्लैनेट दिवा-2019

3.एसेंस ऑफ ब्यूटी -2019

4.मिसेस नार्थ इंडिया -2019 आदि चुनी गई 

इतना ही बहुत है उनकी शख्सियत को बयान करने के लिये ।

कमला प्रोडक्शन्स  परिवार नीमा पंत जी जैसी बहुमुखी प्रतिभा की धनी निदेशक के रूप में अपने परिवार में ह्रदय से स्वागत और अभिनंदन करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ का निदेशक बनने की कोटि कोटि बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देता है !

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: