*रामप्रकाश राठौर ब्यूरो हरदोई*
*शाहाबाद।* एक भाई ने अपने ही सगे भाई पर फर्जी प्रपत्र तैयार कराकर दुकान अपने नाम कराने की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला चैक निवासी देशदीपक गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता ने कोतवाली में लिखाई गई रिपोर्ट में अपने भाई आलोक गुप्ता पर फर्जी प्रपत्र तैयार कराकर दुकान का किराया नाम अपने नाम कराने का आरोप लगाते हुये कहा है कि वर्ष 16 जनवरी 08 को उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद दोनो भाईयों का बराबर हिसाब हो गया था। बकौल देशदीपक उसका भाई राधेश्याम तिवारी के मिनी प्लाण्ट पर चावल का कारोबार करता रहा। जिसमें उसे काफी घाटा हुआ तो उसने अपने भाई को अपनी दुकान पर रख लिया। उसके बाद भाई आलोक व उसकी पत्नी मीनू गुप्ता ने होम लोन के बहाने उसके कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराकर नगर पालिका में दुकान का किरायानामा अपने नाम करा लिया। देशदीपक के अनुसार इस समय उसकी दुकान में लगभग आठ लाख रूपये का माल भरा है जिसे दोनो हड़पना चाहते हैं। भाई द्वारा की गई धोखाधडी की रिपोर्ट गुरूवार को दर्ज करा दी गई है।
Share To:

Post A Comment: