रिपोर्ट  हिमांशु श्रीवास्तव की कलम से
*रुपापुर*(हरदोई) पाली रुपापुर रोड पर सोम इंण्डेन गैस गोदाम के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोर दार टक्कर जिसमे बाइक सवार की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर प्रत्यक्षदर्शीयो को अनुशार दोनो बाइक सवार शराव के नशे मे थे पाली थाना क्षेत्र में पाली रुपापुर रोड पर भहापुर गाँव के पास सोम इंण्डेन गैस गोदाम के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी दूसरा गंभीर रूप से घायल होगया जिसको पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से पाली पी, एच, सी, पहुँचाया जहा उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला मुख्यालय के लिये रिफर कर दिया गया थाना अध्यक्ष पाली ने बताया कि दोनो युवको की अभी तक पहचान नही हो पाई है


Share To:

Post A Comment: