आशीष 

लखीमपुर-खीरी। चमोली /उत्तराखंड के पहाड़ों से टूटे चट्टानो के फटने से  पानी के बवंडर ने चमौली जिले की नदी पर बन रहे बांध को तोड़ दिया। इस घटना में लखीमपुर खीरी जिले के बेलरायां कस्बा के करीब  5 मजदूर लापता है! पानी के इस बड़े डैम के फटने की वजह से लखीमपुर जिले में भारी तबाही मचा दी है। 

चमोली /उत्तराखंड के  जिले में  बांध बनाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान रविवार को उत्तराखंड के पहाड़ो से एक बर्फ का बड़ा सा  बांध टूटा और बाद में पानी का एक भारी बवंडर से तेजी से चमौली नदी में आया, जिससे  बन रहे डैम इस तेज बहाव में रेत की भाति बह गया और यहां काम कर रहे लगभग दर्जनों मजदूर इस पानी मे बह गये।  लखीमपुर के  तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों के लगभग 5 मजूदर लापता  पाए गए हैं!  मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र की पुलिस चौकी बेलरायां  उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में बन रहे डैम का रितिक कांस्ट्रक्शन कम्पनी में यह सभी लोग काम करने गए थे, जहां अचानक डैम के फट जाने से छह लोग बह गए। जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया हैं! इसकी सूचना निघासन के उपजिलाधिकारी को दे दी गई हैं गाँव के लोगों ने सभी परिजनों के जिनके परिवार के लोग चमोली/ उत्तराखंड मे मजदूरी करने गए थे  उन सभी के परिजनों को मुवावजा दिलाने की बात कही हैं

Share To:

Post A Comment: