रिपोर्ट-अर्पित श्रीवास्तव
लखनऊ । होली पर मिलावट की जांच के लिए खाद्य एंव औषधि प्रशासन की टीम ने मोहनलालगंज में दो दिन पूर्व एक टमाटर सॉस बनाने की फैक्ट्री में पकड़ा गया, दस ड्रम घटिया टमाटर सास नष्ट कर दिया। इसके अलावा टीम ने खोए की जांच के लिए करीब एक दर्जन स्थानों पर छापे मारकर खोया, नमकीन आदि के नमूने सीज किये हैं। सीज किये गए नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है, रिपोर्ट में मिलावट का खुलासा होने पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीआर रावत के नेतृत्व में एफएसडीए टीम ने गोमती नगर व अलीगंज क्षेत्र में जांच की। दो दिन पूर्व मोहनलालगंज क्षेत्र में एक टमाटर सास की फैक्ट्री में छापे के दौरान भारी मात्रा में सड़े हुए टमाटर व गाजर का सास मिला था। एफएसडीए की जा रही कार्रवाई से मिलावट खोरों मेंंहड़कम्प मच गया है।
लखनऊ । होली पर मिलावट की जांच के लिए खाद्य एंव औषधि प्रशासन की टीम ने मोहनलालगंज में दो दिन पूर्व एक टमाटर सॉस बनाने की फैक्ट्री में पकड़ा गया, दस ड्रम घटिया टमाटर सास नष्ट कर दिया। इसके अलावा टीम ने खोए की जांच के लिए करीब एक दर्जन स्थानों पर छापे मारकर खोया, नमकीन आदि के नमूने सीज किये हैं। सीज किये गए नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है, रिपोर्ट में मिलावट का खुलासा होने पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीआर रावत के नेतृत्व में एफएसडीए टीम ने गोमती नगर व अलीगंज क्षेत्र में जांच की। दो दिन पूर्व मोहनलालगंज क्षेत्र में एक टमाटर सास की फैक्ट्री में छापे के दौरान भारी मात्रा में सड़े हुए टमाटर व गाजर का सास मिला था। एफएसडीए की जा रही कार्रवाई से मिलावट खोरों मेंंहड़कम्प मच गया है।
Post A Comment: