हरदोई- रविवार को भी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लूट का कारोबार जारी रखा गया। हरदोई शाहाबाद रोड पर बेहटा गोकुल से किराना की दो दुकानों सेे नमूने के नाम पर सामान उठाया गया। एक दुकानदार से तो मौके पर ही ५ हजार रूपये लेकर छोड दिया गया तथा दूसरे दुकानदार को घनश्याम वर्मा ने अपना मोबाइल नम्बर दिया और दुकानदार का मोबाइल नम्बर लेकर बात करने को कहा।
खाद्य सुरक्षा विभाग की अघोशित टीम में अनुराधा कुशवाहा, घनश्याम वर्मा, अर्विन्द प्रजापति, राम किशोर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बेहटा गोकुल के बाद खेरिया गांव पहुँचे और वहाँ भी दुकानदारों का सामान नमूने के लिए उठाया गया। आज भी अघोशित टीम द्वारा आधा दर्जन नमूने लिए गए।
जबकि शासन की मंशानुसार होली के पावन पर्व पर मिष्ठान की दुकानों सेे मिठाई के नमूने लिए जाने के निर्देश हैं। मगर खाद्य सुरक्षा विभाग के डी.ओ. द्वारा अभी कोई भी लिखित में टीम नहीं बनाई गई है। उपरोक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की लूट जारी है। जिससे छोटे- छोटे कारोबारी परेशान हैं। देखना है कि जिलाधिकारी महोदय, की नजरों से कब तक लूट करने वाले यह खाद्य सुरक्षा अधिकारी बचते रहेंगे।
आगे भी पढते रहिए-
Post A Comment: