कुणाल की कलम से
मुठभेड़ के दौरान कई राउण्ड हुई जबाबी फायरिंग।
दो डकैत घायल,भेजा गया अस्पताल 
पकड़े गये डकैतो के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद।
दिन फेरी करते रात में करते डकैती।
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में देर रात हुआ मुठभेड़। 
राजधानी लखनऊ के चिनहट मलिहाबाद काकोरी में लगातार डकैती व दो हत्याओं के मामले में ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पुलिस काम्बिगं के दौरान कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के केसरी खेड़ा पारा रोड पर रेलवे लाइन के पास स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस को मुखबिर से मिले सूचना पर सक्रियता दिखाते हुये डकैतों का पकड़ने के लिये लगाये गये थाना प्रभारीयों व क्राइम ब्रांच को सूचना कर शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे रेलवे लाइन के पास घेराबंदी की तो छुपे हुये डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने मोर्चा संभालते हुये जबाबी फायरिंग की जिससे पुलिस के राडार पर आये दो डकैत घायल हो गये जिसे पुलिस ने नजदीकि लोकबन्धु अस्पताल भेज दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन डकैत पुलिस के चंगुल से भागने में सफल रहे ।पुलिस ने पकड़े गये डकैतो पर कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया।
कृष्णा नगर के केसरी खेड़ा रेलवे क्रासिंग के आगे पारा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली मार्ग के पास शुक्रवार देर रात को प्रभारी निरीक्षक थाना कृष्णानगर अंजनी कुमार पाण्डेय को मुखबिर ने आकर सूचना दी कि केसरी खेड़ा रेलवे लाइन के पास कुछ सन्दिग्ध व्यक्ति दिखे है, इस सूचना को गम्भीरता से लेते कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने डकैती अनावरण व रोकथाम से सम्बन्धित जनपद स्तर पर गठित सभी टीमों को अवगत कराते हुये मुखबिर द्वारा बताये स्थान की ओर निकल गये, अन्य टीमों के पहॅुचने के तुरन्त बाद पुलिस काम्बिंग हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर काम्बिंग शुरू की तभी झाड़ी के पीछे कुछ लोग छिपे दिखाई दिये, उनको टार्च की रोशनी दिखाकर बुलाया गया तभी सन्दिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस पर फायर शुरू कर दिया पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुये जबाबी फायरिंग के लिये पोजीशन लेते हुये फायरिंग शुरू कर दी बराबर फायर करते रहने के कारण पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो सन्दिग्ध घायल हो गये एवं उनके अन्य साथी फरार हो गये। घायल व्यक्तियों को तत्काल इलाज हेतु लोकबन्धु अस्पताल रवाना किया गया, एवं शेष पुलिस पार्टी उसी क्षेत्र में सक्रिय रहते हुये पूरे क्षेत्र की तलाशी की तो उसी गैंग के दो और साथियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो लखनऊ जनपद मे घटित आठ डकैतियों के साथ साथ बाराबंकी की तीन व फर्रूखाबाद की डकैती कारित करना स्वीकार किया।पुलिस के पुछताछ में पकड़े गये आरोपीयो ने अपना परिचय राजेश उर्फ पेटला पुत्र कन्हैया निवासी थाना कोपर झुन्झनू राजस्थान, हाल पता साठफुठ शहर कोतवाली अलवर राजस्थान,मनोज उर्फ छोटू पुत्र भूरा नि0 झुग्गी थाना कोतवाली नगर अलवर, राजस्थान,महेन्द्र उर्फ महेश पुत्र ओमीराम नि0 ख्वाजा कालोनी थाना बीछवाल, बीकानेर, राजस्थान,रमेश उर्फ राजू पुत्र राम प्रसाद भन्डवाढा, नागल चैधरी जिला महेन्द्रगढ, राजस्थान के रूप में दिया वहीं फरार डकैतों का परिचय विनोद उर्फ छोटू पुत्र गंगाराम निवासी दुजाना प्राईमरी स्कूल के पीछे तहसील बेरी, झज्जर, हरियाणा, राकेश उर्फ कालिया व रामवीर नाम बताया है। पुलिस को पकड़े गये अपराधीयों के पास से भारी मात्रा में दो अवैध तमंचा 12 बोर का,एक देशी बन्दूक 12 बोर ,एक तमंचा 315 बोर,सात जिन्दा कारतूस 12 बोर,पांच खोखा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक खोखा कारतूस 315 बोर,एक लोहे की राड बरामद हुई है।पकड़े गये डकैतो पर तीन डकैती के मुकदमे चिनहट थाने में,दो मलिहाबाद थाना में ,एक काकोरी थाना में,तीन मुकदमें बाराबंकी व डकैती के तीन मुकदमें फरूखाबाद जनपद में दर्ज है जिसे गिरफ्तार डकैतो ने स्वीकार किया है। 
अपराध करने का तरीकाः-
गैग ने पूछताछ करने पर बताया कि शहर के किनारे फेरी लगाने के नाम पर किराये का कमरा लेते थे व घटना को अंजाम देते थे ।अलग-अलग क्षेत्रों में फेरी लगा चादर बेचते स्थान चिन्हित करते थे फिर चिन्हित स्थानों मे रात्रि मे दोपहिया वाहनो से पहुच कर घटनाएं कारित करते थे।
Share To:

Post A Comment: