हरदोई । जनपद का ऐतिहासिक मेला श्री राम लीला गणेश पूजन से प्रारंभ हो चुका है। आज श्री रामचंद्र जी की बारात शोभायात्रा के रूप में अपनी भव्यता के साथ पूरे शहर में साथ साज सज्जा के साथ निकली। श्री रामचन्द्र जी के पूरे परिवार की पूजा अर्चना हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र सुखसागर मिश्रा मधुर ने की।राम बारात में मुख्य आकर्षक शाहजहांपुर से आई घोड़ा बग्गी, लिल्ली घोड़ी, मुख्य सिंहासन के साथ 22 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से सजी झांकियां, छह बैंड जो हरदोई के अलावा विभिन्न जनपदों से आए। हरदोई वासियों को हर साल नुमाइश के मेले का इंतजार रहता है जो अपनी भव्यता के साथ हर साल आयोजित किया जाता है।
मेला पूरी तरह से राष्ट्रीय एकता धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक के रूप में लगाया जाता है।
खबर- ऋषभ शुक्ला
Share To:

Post A Comment: