आज 01फरवरी को मिशन सुरक्षा परिषद जनपद यूनिट चंदौली ने अपनी उभरती शक्ति का प्रदर्शन करके चंदौली की सियासत को चौंका दिया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.गंगाराम अम्बेडकर जी को अपने बीच पाकर युवा शक्ति का जोश सर चढ़कर बोलने लगा । सैकड़ों मोटरसाइकिल एवं चारपहिया गाड़ियां माथे पर नीली पट्टी हाथों में पंचशील मुँह से गंगाराम अम्बेडकर संघर्ष करो हम आपके साथ है के जोशीले नारे अम्बेडकर मिशन के विरोधियो को भविष्य की चुनौती पेश कर रही थी । वही राष्ट्रीय अध्यक्ष का भावनात्मक अंदाज समाज को जगाने की कसक मुझे लखनऊ में सोने नहीं दे रहा । लोगों को मिशन सुरक्षा परिषद का दीवाना बना रही थी । पदाधिकारी बनने की होड़ एवं अपने अध्यक्ष का जोरदार स्वागत तथा युवा वर्ग में मोबाइल में अपने साथ श्री अम्बेडकर जी के साथ सेल्फी लेने की चाहत मा.गंगाराम अम्बेडकर जी युवा दिलों की धड़कन बनने में कामयाब हो चुके है । आज साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मा.सीटू दोहरे, राष्ट्रीय सूचनासेल प्रभारी मा.सुनील गौतम,प्रदेश अध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ मा.पंकज कुमार, प्रदेश सूचनासेल प्रभारी एडवोकेट शिवकुमार, प्रदेशमहासचिव पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ मा.सुशील विश्वकर्मा,मा.अर्जुन आर्या, प्रदेश सचिव एवं प्रभारी चंदौली श्रीमती रीना यादव जिलाअध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एडवोकेट गुरुदयाल आर्या,जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ श्री रमेश राम, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सैयद अली अंसारी, जिलासूचना सेल प्रभारी श्री विजय विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ एडवोकेट रामबहादुर भारती,प्रधानाचार्य श्रीमती मुसर्रत जहाँ, श्री शैलेश चौधरी, जिला अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ श्री अजय   कुमार, जिला कोषाध्यक्ष श्री अजय भारती, श्री संतोष चौधरी, श्री छोटू बौध्द, जिला अध्यक्ष गाजीपुर श्री बिनोद साहनी, जिला अध्यक्ष युवाप्रकोष्ठ गाजीपुर श्री रामानंद अरोरा, श्री महेन्द्र प्रताप के साथ सैकड़ों पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को हाँथ उठा कर यह भरोसा दिलाया की चंदौली में अतिशीघ्र पचास हजार पदाधिकारी बनाने का संकल्प लिया ।
Share To:

Post A Comment: