*रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई*
*आध्या ने रोशन किया शाहाबाद का नाम*
*शाहाबाद* । ’होनहान बिरवान के होत चीकने पात’ इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया शाहाबाद की आध्या ने। आध्या ने लखनऊ महोत्सव के मंच पर आयोजित जूनियर गायन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रदेश के नामी गिरामी कलाकारों को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आध्या के घर पर खुशी का माहौल है। आध्या भी इस सफलता से गद्गद होने के बाद अपना सफर आगे जारी रखकर फिल्म उधोग की जानी मानी गायिका बनना चाहती है। शाहाबाद के मोहल्ला महुआटोला के रहने वाले संजय शर्मा एवं यामिनी शर्मा की 14 वर्षीय पुत्री आध्या शर्मा इस समय लखनऊ के अलीगंज में रह रही है। राजधानी में आयोजित लखनऊ महोत्सव में जूनियर गायन प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्रा आध्या ने जैसे ही ’आईये मेहरबान’ गीत गाया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शुक्रवार को उपभोक्ता फोरम के जज राजऋषि शुक्ला ने मंच पर
आध्या को सम्मानित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। गायिका श्रेया घोषाल को अपना आदर्शन मानने वाली आध्या ऊंचे मुकाम का सपना देख रही है। आध्या का सपना है कि वह कोकिल कंठ की मलिका लता मंगेश्कर की तरह मधुर आवाज के लिये पहचानी जाये।
Share To:

Post A Comment: