पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेः जिलाधिकारी
तहसील सवायपजपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने वरासत, पट्टे की भूमि पर कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसी शिकायतों को किसी भी दशा में लंबित न रखा जाये और वरासतों का दर्जीकरण 03 दिन में ही कर दिया जाये।
आज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आये पट्टे की भूमि पर कब्जे की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गरीबों के पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्व संख्त कार्यवाही करते हुए गरीबों की भूमि तत्काल खाली करायी जायें। प्रधानमंत्री आवास अपात्रों को देने की शिकायत पर उन्होने को निर्देश दिये कि आवासों की जांच करायी जाये और जांच में दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
राशन वितरण शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि कोटेदारों से प्रतिमाह राशन वितरण कराना सुनिश्चित करें । वृद्वा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, विद्युत , आदि विभाग की शिकायतों के सम्बन्ध में उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकरियों को निर्देश दिये सभी शिकायतों का निस्तारण समय से कर दिया जाये । सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय एवं गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने व उत्पीड़न करने वालों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गरीबों को परेशान करने की हिम्मत न कर सकें ।
Post A Comment: