*प्रदीप कुमार बरनवाल* ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ : खाते से 40 हजार रुपये निकल जाने के मामले में स्टेट बैंक कृषि शाखा के प्रबंधक, कैशियर समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कलेक्ट्रेट में तैनात इंगलिश रीडर कीपर (इआरके) रणविजय ¨सह ने भंगवा चुंगी स्थित स्टेट बैंक की कृषि शाखा में खाता खोल रखा है। उनका वेतन इसी खाते में जाता है। रणविजय ¨सह का कहना है कि सात मार्च को उनके मोबाइल पर दोपहर 1.39 बजे मैसेज आया कि खाते से 40 हजार रुपये निकल गया है। जब उन्होंने बैंक के प्रबंधक व कैशियर से संपर्क किया तो बताया गया कि सुशील ¨सह के नाम चेक काटा गया था, उसी से पैसा निकला है। रणविजय का कहना है कि जिस सीरीज का चेक बुक उन्हें दिया गया है, उस सीरीज से अलग का चेक काटकर पैसा निकाला गया है। आरोप लगाया कि प्रबंधक व कैशियर की मिलीभगत से पैसा निकाला गया है। मामले में रणविजय की तहरीर पर पुलिस ने बैंक प्रबंधक, कैशियर व सुशील ¨सह के नाम धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share To:

Post A Comment: