लखनऊ K5 News 07.03.2021 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्त्री रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, मेयर संयुक्ता भाटिया, मौजूद रहे। कार्यक्रम कि शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई इसके बाद में कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात देकर जिंदगी को सलाम कहने वाली महिलाओं को एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने संस्था की अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी एवं शशि पांडे को धन्यवाद कहते हुए कार्यक्रम के सुंदर आयोजन की शुभकामनाएं दी एवं इस सराहनीय पहल को सफल बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में संदीप खेर,बलबीर सिंह मान,डॉक्टर सत्या सिंह, मनजीत कौर,रूबी सिंह,आकाश त्रिपाठी,यूनिका चौधरी,साधना मिश्रा,प्रदीप शुक्ला,लवी टिक्का,हेमंत भसीन,विक्रम कश्यप,रचना श्रीवास्तव,अनुपमा श्रीवास्तव,संगीता त्रिवेदी, सुनीता पांडे ,अनीता सिंह,अर्चना विमल,गुंजन वर्मा,सरिता सिंह,मानसी प्रीत,हेमा खत्री, मौजूद रहे= खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 6390109999 के बारे में भी पढ़ें सपना चौधरी के गाने
Post A Comment: