*सरकार की जनोपयोगी कार्यक्रमों की नहीं दे रहे सूचना*
*लखीमपुर खीरी-जनपद में सरकार द्वारा किसान हितों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है लेकिन शनिवार को उप कृषि निदेशक के द्वारा प्रधानमंत्री जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम से भी मजाक किया गया।जनपद लखीमपुर खीरी में प्रधानमन्त्री जी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम था लेकिन डीडी कृषि लाल बहादुर यादव के द्वारा मिडिया कर्मियों को कोई भी जानकारी नहीं दी।शनिवार को पीएम ने दिल्ली में कृषि विज्ञान केंद्रों का उद्घाटन कर रहे थे जिसमें देश के 25 जिलों में केंद्र बनाया जाना है।कृषि विज्ञान केन्द्र बनाने में जनपद खीरी भी शामिल है।हर जिले में इसका लाइव टेलीकास्ट होना था और लखीमपुर में कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम था। डीडी से जब इस कार्यक्रम के बारे में मिडिया कर्मियों ने पूछा तो डीडी ने बताया पता नही हैं और मीडिया को भी नही बुलाया गया।सहायक सूचना अधिकारी दिव्या निगम को भी इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी पूछने पर बताया पता नहीं हैं न ही एल सीडी चलाई गयी ।इस तरह यह अधिकारी पीएम के कार्यक्रम की जानकारी देने में परहेज कर रहे हैं।लखीमपुर खीरी के डीडी कृषि ने इसकी सुचना पत्रकारों को देना उचित नहीं समझा सरकार के इस महत्वाकाँक्षी कार्यक्रम के बारे में डीडी कृषि ने मिडिया से दूरी बनायी है जिससे सरकार की यह महत्वाकाँक्षी योजना जन जन तक पहुँचने में विफल साबित हो रही है जब से डीडी कृषि लाल बहादुर यादव ने विभाग का चार्ज लिया है तब से एक बार भी सरकार की जनोपयोगी योजनाओं के साथ साथ किसी भी कार्यक्रमों के बारे में मीडिया को नहीं बुलाया जा रहा है जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर ग्रहण लग रहा है पत्रकारों द्वारा बार बार कहा गया है कि जनोपयोगी कार्यक्रमों के बारे में प्रेस को सूचना दी जाए लेकिन जिला खीरी में सरकार की इन योजनाओं कार्यक्रमों के बाद प्रेसनोट देकर इतिश्री कर ली जाती है।लोकतंत्र में प्रेस से दूरी वाजिब नहीं है लेकिन सरकार की महत्वाकाँक्षी योजनाओं को डीडी लालबहादुर यादव ग्रहण लगा रहे है।*
Share To:

Post A Comment: