हरदोई शहर में रेलवे गंज चौकी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सरेआम की गयी युवक की पिटाई और मौके पर कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ हुई अभद्रता का सोशल मीडिया और फेसबुक पर वीडियो बायरल होने के बाद शासन ने मामले का संज्ञान लिया है। जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई होना तय है। जिसको लेकर पुलिस बिभाग में हड़कंप मचा है। अभी दो दिन पहले देहात इंस्पेक्टर द्वारा एक युवक पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले की जांच रेंग भी नहीं पाई। तब तक योगी सरकार की छवि में चार चांद लगाने पर तुली मित्र पुलिस का शहर के रेलवे गंज नया चेहरा सामने आ गया। पूरे मामले में तानाशाही और गुंडागर्दी साफ झलक रही हैं। इस सरकार में पुलिस का रूप कितना खौफनाक है साफ दिखाई दे रहा है। बड़े अधिकारी अपने ही अधीनस्थों के काले कारनामों को लेकर शर्मिंदा है। भरोसे मंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले का संज्ञान शासन ने ले लिया। दोषी पुलिसकर्मियों की गर्दने नपना तय है। अगर जिले के बड़े अधिकारियों ने इस मामले में लीपापोती करने का षडयंत्र रचा तो उस पर भी शासन की ओर से गाज गिरना तय है।
Home हरदोई *हरदोई पुलिस की सरेआम गुंडागर्दी का वीडियो बायरल, शासन ने लिया संज्ञान, बड़ी कार्रवाई होना तय पुलिस महकमे में मचा हडकंप*
Post A Comment: