हरगांव (सीतापुर) पुलिस अधीक्षक सीतापुर आनन्द कुलकर्णी द्वारा पुरुष्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के बाबत चलाये जा अभियान के तहत प्राप्त निर्देश के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार पाण्डेय ने अपने विश्वसनीय पुलिस उप निरीक्षक पंकज त्यागी, मो० खालिद आरक्षी ऋषिदेव तिवारी , राकेश राणा , राकेश मिश्रा , रंजीत यादव, सत्यबीर राणा के साथ दबिश देकर दिनांक 10/ 11-03-2018 की रात्रि १-२० बजे १००००/- (रु० दस हजार ) के इनामी अपराधी हेमराज पुत्र महाबीर निवासी काना खेडा थाना मितौली जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को मु0अ0 संख्या 195/17, I.P. C. की धारा 304/411 के तहत जेल भेज दिया ।
थानाध्यक्ष /प्रभारी निरीक्षक हरगांव द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पर थाना हरगांव के अलावा थाना इमलियासुल्तानपुर में मु०अ०संख्या 191/10 पर I.P.C. की धारा 302/411 थाना मितौली जिला लखीमपुर खीरी में मु०अ० संख्या 762/05 I.P.C.की धारा 457/ 380 व मु०अ०संख्या 604/14 पर I.P.C. की धारा 302/411 के तहत वाद दर्ज है। दस हजार के इनामी अभियुक्त हेमराज पुत्र महाबीर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
इस सफलता के लिये थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार पाण्डेय सहित उनकी विश्वसनीय टीम के उप निरीक्षक पुलिस पंकज त्यागी , मो० खालिद , आरक्षी राकेश राणा , राकेश मिश्रा, ऋषिदेव तिवारी, रंजीत यादव, सत्यबीर राणा का पूर्ण सहयोग रहा।
Post A Comment: