प्रदीप कुमार बरनवाल* ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
रानीगंज : नवरात्र नजदीक है। सिद्ध पीठ मां बाराही चौहर्जन देवी धाम में नवरात्र में नौ दिनों तक मेला लगता है और भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके बावजूद धाम परिसर से लेकर स्नान घर व सीढ़ी तक कूड़े करकट का ढेर लगा हुआ है। श्रद्धालुओं को गंदगी से होकर आना जाना पड़ रहा है। रानीगंज तहसील मुख्यालय से लगभग पांच किमी उत्तर दिशा में परशुरामपुर गांव में स्थित सिद्ध पीठ मां बाराही धाम में प्रदेश ही नहीं देश के कोने कोने से भक्त मां के चरण छूने पहुंचते हैं। इन दिनों यहां गंदगी का अंबार है। यहां सफाई कर्मी की तैनाती तो है लेकिन उसके दर्शन नहीं होते। धाम परिसर से लेकर नदी के किनारे तक गंदगी है । नवरात्र 18 मार्च से शुरू हो रहा है। यहां लगा हैंडपंप खराब है तो सोलर लाइट भी बंद पड़ी है, जिससे रात में अंधेरा रहता है। सफाई व्यवस्था ठीक न होने से स्वच्छता अभियान की पोल खुल रही है। यहां के जयश्री गिरि, गिरजाशंकर, विनोद, मंतोष सहित लोगो का कहना है कि सफाई कर्मी के न आने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शिकायत के बावजूद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस संबंध में बीडीओ शिवगढ़ का कहना है कि सफाई कर्मी को भेज कर चौहर्जन धाम की साफ सफाई कराई जाएगी।
Post A Comment: