रामपुर (K5 News)। समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता के रूप में विख्यात आजम खां ने रामपुर से पूर्व सांसद जयाप्रदा के आरोपों पर अधिक कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है। इसके बाद भी कहा कि अगर वह किसी नाचने वाली के चक्कर में पड़ गए तो फिर उनका सारा सपना अधूरा रह जाएगा। आजम खां ने कहा कि वह राजनीति के साथ ही शिक्षा के काम में लगे हैं, जबकि नाचने वाली के पास कोई काम नहीं होता। जो इनके चक्कर में पड़ गया वह चक्कर ही काटने वाला हो जाता है।
फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने सपा के फायरब्रांड नेता आजम खां की तुलना खिलजी से करके सियासी गलियारों में सनसनी फैला दी। जयाप्रदा ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में महिला दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में कहा कि जब वह पद्मावत फिल्म देख रही थीं तो उन्हें आजम खां की याद आ रही थी। खिलजी ने जिस तरह पद्मावत को परेशान किया, उसी तरह रामपुर में आजम खां ने उन्हें परेशान किया था। इस टिप्पणी को जहां आजम खां के समर्थकों ने गंभीरता से लिया है, वहीं उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उनका कहना है कि ऐसी बातों पर मुझे कुछ अधिक नहीं कहना है। मेरी प्राथमिकता अब कुछ और है।
Post A Comment: