लखीमपुर खीरी-कोतवाली सदर क्षेत्र की पुलिस चौकी एलआरपी के सीतापुर रोड पर ग्राम पिपरिया में एक निर्माणाधीन मकान में करेन्ट फैल गया।करेन्ट फैलने से दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा तीन लोग घायल बताये गये हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मकान मालिक निर्माण कार्य करा रहे थे जिसमें घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मकान का लिन्टर खोला जा रहा था लिन्टर खोलते समय बिजली का केबिल तार लोहे की बल्ली में फंस गया जो एक दम टूट कर मकान में टकरा गया मकान काफी नमी होने से करन्ट फैल गया ।
फैले करन्ट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी सुचना पाकर एलआरपी चौकी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर तथा गम्भीर रूप से घायलो को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों का ईलाज चल रहा है।निर्माणाधीन मकान भारत की बताई गई है वहां पर बिजली करंट लगने से शरीफ मिस्त्री निवासी ओयल और विनोद कुमार की मौत हो गई जबकि संजय कुमार निवासी आधाचाट विनय कुमार पुत्र श्री कृष्ण निवासी मैन भीरी राजकुमार पुत्र जगमोहन लाल निवासी चिमनी करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घायल लोगों को तत्काल 108 नंबर एम्बूलेन्स से जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां पर समाचार लिखे जाने तक इलाज चल रहा था ।*
Post A Comment: