रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
एस पी ने प्राचार्य के विरुद्ध दिया कार्यवाही का आश्वासन
शाहाबाद।आज सुबह बी एन डिग्री कालेज के अभिभावकों ,छात्रों,समाजसेवियों के प्रतिनिधि मंडल ने एस पी विपिन कुमार मिश्रा को ज्ञापन देकर बी एन कालेज के प्राचार्य द्वारा प्रवेश पत्र वितरण के नाम पर की जा रही 17 - 17 हज़ार रुपये की अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की।
एस पी को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि डी एल एड (बीटीसी)कोर्स की निर्धारित फीस 41000 रुपये प्रवेश के समय ही छात्रों द्वारा जमा कराई जा चुकी है।बाबजूद इसके समय समय टूर,स्वच्छता,प्रोजेक्ट निर्माण,व विविध कार्यक्रमों के नाम पर प्राचार्य डॉ इरफान खां द्वारा वसूली की जाती रही है।जबकि शुल्क आदि की कोई रसीद भी कालेज द्वारा नहीं दी गयी।और अब जबकि 01मई 2018 से डी एल एड की परीक्षा प्रस्तावित है।तो कालेज द्वारा 17 -17 हज़ार रुपये की अवैध वसूली प्राचार्य द्वारा की जा रही है।एस पी विपिन कुमार मिश्रा ने सभी ज्ञापन दाताओं को आश्वस्त किया कि कोतवाली शाहाबाद पुलिस की निगरानी बिना किसी रकम लिए ,प्रवेश पत्र बंटवाए जाएंगे।एस पी के इस फरमान के बाद पुलिस ने प्राचार्य की तलाश में दविश दी,परंतु वह उपलब्ध नहीं हुए।पुलिस ने प्राचार्य को निर्देशित किया कि हर हाल में 30 अप्रैल की सुबह 10 बजे बिना कोई पैसा लिए प्रवेश पत्र वितरित करें।प्राचार्य डॉ इरफान खां ने दूरभाष पर उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह को आश्वासन दिया कि 30 अप्रैल की सुबह 10 बजे से बिना किसी वसूली के छात्र छात्राओं के प्रवेश पत्र वितरित किये जायेंगे।
गौरतलब है कि शनिवार 28 अप्रैल को छात्रों से 17 -17 हज़ार रुपये की वसूली को लेकर अभिभावकों व छात्रों ने रोष जताया था।तथा उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर बी एन (पीजी)कालेज के प्रबंधक व प्राचार्य पर कार्यवाही की मांग की।एस डी एम की गाड़ी देखकर कालेज के स्टाफ मेनगेट पर ताला लगाकर रफूचक्कर हो गया था।इस पर नाराज़गी जताते हुए प्रवेश पत्र बांटने वाले अब्दुल्लाह को उपजिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए 30 अप्रैल की 11 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए तथा अवैध उगाही करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।ज्ञापन दाताओं में अभिभावक ऋषि प्रकाश शुक्ल,राज कुमार,सत्यदेव,आशीष,सत्येंद्र,समाजसेवी बसंत गुप्ता मानव,अनुराग,मुकुल सिंह आशा,संजय कश्यप,अखिल सिंह चंदेल,ऋषी कुमार सैनी,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना,एवं पारुल,हिमांशी,मोनिका,श्रुति,नेहा,आदि समेत अनेक सभ्रांतजन मौजूद रहे।
Post A Comment: