रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में कल देर सायं (25 अप्रैल) नगर के समस्त व्यापारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि बैठक एक खुला सुझाव मंच है, जिसमें सभी व्यापारी नगर के सौन्दर्यीकरण और अपनी किसी भी प्रकार की समस्याएं रख सकते है। बैठक में श्री खरे ने व्यापारियों से शहर को सुन्दर एवं साफ-सुथरा बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये। उन्होंने सबसे पहले सिनेमा चैराहे से लेकर बेनीगंज चैराहे तक सड़क के चैड़ीकरण, डिवाइडर डालने, बिजली के तारों एवं खम्भों को व्यवस्थित करने की बात कही। जिस पर व्यापारियो की तरफ से भी अनेक सुझाव आये। व्यापारियों ने सड़क किनारे ठेले वालों के लिए एक जगह चिन्हित करके उन्हे एक स्थान देने की बात कही। सड़कों के सौन्दर्यीकरण, साफ-सफाई एवं चैड़ीकरण पर विस्तृत चर्चा के साथ दुकानों से अनावश्यक बोर्डो को हटाने एवं सभी दुकानों के आगे कूडे़दान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी दुकानों के बोर्डाे में रंग और साईज में एकरूपता लाने की बात भी कही। बैठक में व्यापारियो की तरफ से नीली एवं पीली लाइन वाले अभियान को लगातार चलाने का सुझाव भी दिया गया। इस अवसर पर अतिक्रमण के चलते सड़कों पर जाम लगने पर भी विस्तृत से चर्चा की गई। बैठक में व्यापारियों के अतिरिक्त सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा तथा नगर पालिका के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Share To:

Post A Comment: