रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई

      हरदोई, - जिलाधिकारी पुलकित खरे के मिशन 120 गांव कुपोषण मुक्त तथा 12 अप्रैल को आयोजित होने वाले विशेष ग्राम पोषण मिशन दिवस के सम्बन्ध में कल देर सायं कलेक्टेªट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त 60 राज्य पोषण मिशन के लिए गोद लिये जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेष ग्राम पोषण दिवस पर गांवों में बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करायें ।


      उन्होने कहा कि विशेष ग्राम पोषण दिवस पर सभी अधिकारी अपने दो-दो गोद लिये गांवों में जायेगें तथा गंाव के बच्चों, महिलाओं के टीकाकरण तथा अतिकुपोषित,कुपोषित और गर्भवती महिलाओं का वजन लेने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण करायें और किशोरी बालिकाओं का टीकाकरण, आयरन की गोली वितरण करना के साथ ही उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु सैनेटरी नैपकिन के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विशेष ग्राम पोषण मिशन दिवस के अवसर पर गांव में प्रधान, एमओआईसी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी, अध्यापक, लेखपाल सहित अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी गांव में मौजूद रहेगें। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने-अपने गांवों का नियमित भ्रमण करें तथा गांव के कुपोषित बच्चों व महिलाओं को विशेष रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करायें और उपचार कर गांवों को कुपोषण मुक्त करायें ।

      जिलाधिकारी द्वारा कुपोषण के तहत चलाये गये अभियान तथा कुशल दिशा निर्देशन में जनपद के चार गांव कुपोषण मुक्त हो गये है। ब्लाक शाहाबाद का नगला भाग, टोडरपुर का रतनपुर तथा पिहानी के सलेमपुर व जहानीखेड़ा कुपोषण मुक्त हुए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पीएन चर्तुवेदी, डीएफओ राकेश चन्द्रा, उपायुक्त उद्योग केन्द्र लाल जीत सिंह, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, प्रधानचार्य आईटीआई व डायट सहित अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

      जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज कलेक्टेªट परिसर से प्रातः 08 बजे मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी गांव गोद लिये अधिकारियों ने विशेष ग्राम पोषण मिशन दिवस में पहुंच कर बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

Share To:

Post A Comment: