डीजीपी उत्तर प्रदेश ने जारी किया मीडिया / सोशल मीडिया सेल के गठन का सर्कुलर-

1-प्रदेश के हर जिले, रेंज, जोन में होगी मीडिया/ सोशल मीडिया सेल । 
2- इन्स्पेक्टर रैंक का अधिकारी होगा मीडिया / सोशल मीडिया सेल का प्रभारी । 
3-मीडिया सेल 24 घंटे कार्यरत रहेगी । 
4- प्रभारी का सीयूजी नम्बर मीडिया से साझा किया जायेगा 
5- मीडिया को बाइट/ वक्तव्य दिलाना प्रभारी की ज़िम्मेदारी होगी । 
6- सनसनीख़ेज़ घटना में एसएसपी / आईजी/ एडीजी अपनी ऑडीओ/ विडीओ बाइट भी ट्विटर हैंडल पर अपलोड करेंगे एवं मीडिया को WhatsApp पर भी भेजेंगे ।
Share To:

Post A Comment: