रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई

 
 शिक्षकों में जागरूकता, जवाबदेही एवं शिक्षा के प्रति दायित्व बोध कराने के सम्बन्ध में शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन राजवीर सिंह असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोआपरेटिव की अध्यक्षता में विकास खण्ड अहिरोरी में किया गया।

      गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते है जो अबोध बच्चों को ज्ञान बोध कराते है और अच्छें शिक्षकों की गुणवत्ता परक शिक्षा से बच्चे आगे बढ़ते है। उन्होने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें और अपने विद्यालयों को बच्चों की शिक्षा में शतप्रतिशत सुधार करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर वर्ष 2017-18 में अच्छा प्रर्दशन करने वाले शिक्षकों एवं मण्डलीय व जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले शिक्षा अनुदेशकों एवं व्यायाम शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

      शिक्षक नेता योगेश त्यागी, सुनीता त्यागी,संजेष मिश्रा,ब्लाक प्रमुख शिवरतन सहित गोष्ठी में लगभग 300 शिक्षकों ने भाग लिया।

Share To:

Post A Comment: