लखनऊ (k5 News)। प्रदेश सरकार हर जिले में एक संरक्षित जंगल विकसित करने जा रही है। इसके लिए लखनऊ के कुकरैल जंगल की तर्ज पर सरकार 'एक जिला एक जंगल' योजना लाने जा रही है। यह जंगल दो से पांच हेक्टेयर के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। जहां जमीन की दिक्कत आएगी वहां यह एक से दो हेक्टेयर के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि सरकार जंगलों को नुकसान पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटेगी। साथ ही सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। वन मंत्री मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मानव-वन्यजीव संघर्ष पर आधारित कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एक जिला एक जंगल योजना से प्रदूषण की बढ़ती समस्या से भी निजात मिल सकती है। जंगलों को बचाने के लिए सरकार के साथ ही समाज व एनजीओ को भी आगे आना होगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब हम वन्य जीवों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं तो वह कभी हमें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। गिद्ध साफ-सफाई रखने वाला प्राकृतिक जीव था लेकिन, यह विलुप्त हो गया है। यदि हम वन्य जीवों का ध्यान नहीं रखेंगे तो पूरा इको सिस्टम गड़बड़ा जाएगा। वन्य जीवों की रक्षा कर हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रख सकते हैं।
Share To:

Post A Comment: