रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई

लखनउ् से प्रतिदिन आने-जाने वाले एडीओ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे एडीओ को दूरस्थ ब्लाकों में तैनात किया जाये तथा इनकी प्रतिदिन मानिटिंरिंग भी की जाये तथा ब्लाक पर न रूकने एवं कार्य में लापरवाही करने वालों के प्रति कड़ी कार्यवाही की जाये। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने डिप्टी बीएसए आरपी त्रिपाठी को निर्देश दिये सभी विद्यालयों में शतप्रतिशत मिड-डे मील गैस से बनना चाहिए । उन्होने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि भ्रमण के दौरान प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों का भी निरीक्षण करे और जहां गैस पर खाना बनता न मिलें उसकी सूचना उन्हें तत्काल दें। गन्ना किसानों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन किसानों का गन्ना खेत में खड़ा है उनकी पर्ची अतिशीघ्र जारी की जाये तथा मिलो को भी हिदायत दे कि जब तक किसानों का गन्ना खेत में रहेगा चीनी मिले बन्द नही होगी तथा किसानों का शतप्रतिशत गन्ना खरीदा जायेगा।


      बैठक में जिला विकास अधिकारी राजितराम ने बताया कि मिशन अन्त्योदय के अंतर्गत 238 ग्राम पंचायतों को संतृप्त करना है जिसमें कुल 17 विभागों द्वारा कार्य योजना दी गयी है जबकि काफी विभागों ने कार्य योजना नही दी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि मिशन अन्त्योदय के तहत कार्य योजना तीन दिन पे्रषित करें।

Share To:

Post A Comment: