प्रतापगढ़ : गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह की सुरक्षा में चूक हो गई। वाराणसी से लखनऊ जाते समय प्रतापगढ़ जिले में उन्हें रानीगंज थाना क्षेत्र में स्कार्ट नहीं मिल पाई, क्योंकि जिनकी ड्यूटी लगी थी, वे गए ही नहीं। इस पर नाराज पुलिस अधीक्षक ने स्कार्ट में शामिल सभी पुलिसकर्मियों से जवाब तलब किया है। सोमवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज ¨सह को वाराणसी से लखनऊ जाना था। जनपद के चार थाना क्षेत्रों लालगंज, नगर कोतवाली, रानीगंज और फतनपुर थाना क्षेत्रों से गुजरते समय उन्हें स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के लिए एस्कार्ट उपलब्ध कराया जाना था। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राकेश कुमार ¨सह ने सभी थानों से एस्कार्ट के लिए ड्यूटी भी लगा दी थी। जब भाजपा नेता पंकज ¨सह इस रूट से गुजरे तो उन्हें फतनपुर थाना क्षेत्र में तो एस्कार्ट मिली, लेकिन रानीगंज थाना क्षेत्र की एस्कार्ट गायब थी। हालांकि आगे नगर कोतवाली और लालगंज में उन्हें फिर एस्कार्ट मिली।
Post A Comment: