आशीष गुप्ता
लखीमपुर खीरी 15 जनवरी 2021 शुक्रवार को कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने देश के सभी राज्यों के 600 जिलों में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 का ऑनलाइन शुभारम्भ किया। ज़िला मुख्यालय पर महेंद्रा स्किलस ट्रेनिंग डेव प्रा.लि. प्रधानमंत्री कौशल केंद्र लखीमपुर-खीरी में योजना का शुभारम्भ खीरी सांसद अजय मिश्रा (टेनी) ने किया। सेंटर पर मौजूद छात्रों को सांसद ने सम्बोधित करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की!
और अपने संबोधन में कहां कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कौशल विकास योजना के माध्यम से सभी गरीब बच्चों तथा अन्य छात्रो को आगे बढ़ने का हुनर दिया है
इस मौक़े पर प्रधानमंत्री कौशल केंद्र लखीमपुर-खीरी में खीरी सांसद अजय मिश्रा, ज़िला सेवा योजन अधिकारी रत्नेश चंद्र, ज़िला समन्वयक, कौशल विकास डॉ.ओपी गुप्त,ज़िला प्रबंधक कौशल विकास मिशन मंगला प्रसाद त्रिवेदी, प्रदीप अवस्थी (स्टेट हेड महेंद्रा सकिल्स), अमन वर्मा (ब्रांच मैनेजर), अभिषेक शुक्ला ,स्नेहिल चौरसिया, मो.यूसुफ कमर,सुधीर कुमार गुप्ता, अर्शदीप सिंह, शिवकांत मिश्र, एवम अन्य महेंद्रा सकिल्स परिवार उपस्थित रहे।
Post A Comment: