लखनऊ (K5 News)। आवारा कुत्तों का आतंक बदस्तूर जारी है। बुधवार को रायबरेली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआइसी) में घुसकर कुत्तों ने दो छात्राओं पर हमला बोल दिया, जबकि सीतापुर में बाग में आम बीनने गई एक बालिका को आवारा कुत्तों ने नोच डाला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी सरकारी तंत्र आवारा कुत्तों के आगे पूरी तरह असहाय नजर आ रहा है। आए दिन किसी न किसी जगह कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुत्तों के आतंक का आलम यह है कि बुधवार को रायबरेली के पुलिस लाइंस स्थित जीजीआइसी में पढऩे गई छात्राओं पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। इसमें दो छात्राएं जख्मी हो गईं। उन्हें बचाने पहुंची शिक्षिकाओं पर भी कुत्ते झपट पड़े। इससे स्कूल में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। हालांकि बाद में कुत्तों को किसी तरह खदेड़ा गया। वहीं सीतापुर में अब तक कई बच्चों की जान ले चुके आवारा कुत्तों ने एक बार फिर दस साल की बालिका को निशाना बनाया। वहां खैराबाद क्षेत्र के बाराभारी गांव के बाहर बाग में आम बीनने गई बालिका पर कुत्तों का झुंड टूट पड़ा और उसे जगह-जगह नोच लिया।बालिका की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्तों को वहां से खदेड़ा और बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस और फारेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुत्तों की तलाश की लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं जा सका।
Post A Comment: