रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
शासन की मंषा के अनुरूप जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देषन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्र्तगत ओ0पी0डी0 एवं काउंसलिंग की सुविधा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराये जाने के उद्देष्य से मन कक्ष (जनपद काउंसलिंग सेन्टर) की स्थापना के निर्देष मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।
उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग में 10 षैय्या का चिन्हिकरण किया जायेगा यह षैय्या एमडी/फिजिषियन की देख रेख में हिस्टीरियाॅ, अवसाद, इत्यादि से पीड़ित रोगियांे को मनोचिकित्सक/मनोवैज्ञानिक आदि के द्वारा मरीजों का इलाज किया जायेगा। मन कक्ष की स्थापना हेतु जिला चिकित्सालय के जिला चिकित्सा अधीक्षक को उक्त मद की धनराषि उपलब्ध करा दी गई है, जिससे मन कक्ष की स्थापना मा0 स्वास्थ्य मंत्री उ0प्र0 के अपेक्षानुसार षीघ्र किया जा सके। उन्होने बताया कि मन कक्ष की स्थापना से समस्त काउंसलिंग सेवाएं एक कक्ष में मनोचिकित्सक एवं क्लीनिकल साइकोलाॅजिस्ट की देख रेख में सम्भव हो सकेगा। इससे काउंसलिंग सेवाओं की गुणवत्ता भी बढेगी। मन कक्ष का प्रबन्धन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मार्ग दर्षन में जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा किया जायेगा। इसके अन्र्तगत नियुक्त मनोरोग विषेषज्ञ के मार्ग दर्षन एवं क्लिनीकल साईकोलाॅजिस्ट, डी0एम0एच0पी0 के सहयोग से जनपद स्तर पर कार्यरत अन्य साइकोलाॅजिस्ट/काउंसलर विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अपनी काउंसलिंग सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होने बताया कि मन कक्ष की स्थापना का उद्देष्य है कि एक केन्द्र से विभिन्न प्रकार की मानसिक समस्याओं यथा-नषा, तम्बाकू सेवन, अवसाद, एन0सी0डी0 रोगों से बचाव आदि हेतु परामर्ष सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
Post A Comment: