रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
हरदोई, -विषेष सघन मिषन इन्द्र धनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय में बनाये बूथ पर मा0विधायक षाहाबाद रजनी तिवारी ने बूथ का फीता काट कर एवं नई वैक्सीन पीसीवी का लाॅच नवजात षिषुओं को वैक्सीन लगाकर किया।
इस अवसर पर मा0विधायक ने कहा कि इस महत्वपूर्ण वैक्सीन को हर नवजात षिषु के साथ ही जिन बच्चों द्वारा अभी तक पीसीवी का टीका नही लगा है उन्हें अवष्य लगाया जायें तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में इस वैक्सीन के सम्बन्ध में जागरूकता फैलायी जायें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जावेद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नई वैक्सीन पीसीवी को बच्चा 06 सप्ताह, 14 सप्ताह एवं 09 माह का हो जाने पर टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि यह नई वैक्सीन बच्चों को निमोनिया सहित अन्य कई बीमारियों से बचाव करती है तथा आज लाॅच के उपरान्त इस वैक्सीन की उपलब्धता सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर भी रहेगी।
वैक्सीन लाॅच के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह, डा0अम्भुज सिंह,पूर्व सीएमओ डा0 वी0के0गुप्ता सहित अन्य चिकित्स आदि मौजूद रहें।
Post A Comment: