जिला विकास अधिकारी आख्यायें संकलित कर पायी गयी कमियों से सम्बन्धित विभाग को अवगत करायेगें:- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मा0 मुख्यमंत्री जी के दिये गये निर्देषों के क्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों को 13 जून 2018 को आयोजित होने वाली ग्रामों में रात्रि चैपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के निर्देष दिये है। उन्होने नामित अधिकारियों से कहा है कि ससमय रात्रि चैपाल में समय से प्रतिभाग करें एवं जनसामान्य द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का निराकरण करायेंगे तथा आख्या चैपाल कार्यक्रम के फोटो सहित जिला विकास अधिकारी को हार्ड कापी में तथा ईमेल कतकं.ींत/हउंपसण्बवउ पर उपलब्ध करायेंगे और जिला विकास अधिकारी आख्यायें संकलित कर पायी गयी कमियों के संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए निस्तारण सुनिष्चित करायेंगे, इस कार्य के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी होगें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि रात्रि चैपाल में ग्राम स्तरीय/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य रूप से भाग लिया जायेगा और इसकी जिम्मेदारी जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की होगीं तथा नगर क्षेत्र में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग को छोड़कर अन्य सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भाग लेगें। रात्रि चैपाल में राजस्व, पुलिस, विकास, स्वास्थ्य, पंचायती राज, पषु, आई0सी0डी0एस0 तथा पूर्ति विभाग के अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से भाग लेगें। उन्होने कहा है कि रात्रि चैपाल कार्यक्रम सांयकाल 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक गांव में किसी सार्वजनिक स्थल पर आयोजित किये जायेगें और यदि किसी विभाग के कर्मचारी व नोडल अधिकारी उपस्थित नहीं होगें तो इसे गम्भीरता से लेते हुए संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लाक पिहानी के गांव बन्दरहा में अतिथि श्री सर्वेष जनसेवा, नोडल जिला प्रोबेषन अधिकारी सुषील कुमार सिंह, ब्लाक भरखनी के गांव नरायणपुर में अतिथि अध्यक्ष स0बैं0श्री विद्याराम वर्मा,नोडल जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, ब्लाक हरपालपुर के गांव बेहटा रम्पुरा में अतिथि मा0 विधायक माधवेन्द्र सिंह, नोडल अधि0अभि0 जल निगम अरविन्द त्रिपाठी, न0पा0षाहाबाद के चैक में अतिथि मा0पू0विधायक सुरेन्द्र दुबे, नोडल अधि0अधि0न0पा0षाहाबाद मनोज कुमार सिंह,ब्लाक हरपालपुर के गांव करकचमउ् में अतिथि श्री रामनाथ त्रिपाठी, नोडल उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0विमल कुमार, ब्लाक भरखनी के गांव बिनैका अकबरपुर में अतिथि श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी, नोडल बीडीओ भरखनी वी0एस0कटियार, ब्लाक साण्डी के गांव श्रीमउ् में अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण षास्त्री, नोडल जिला प्रषिक्षण अधिकारी डा0 संजय कुमार, ब्लाक पिहानी के गंाव तवक्कलपुर में अतिथि पारूल दीक्षित, नोडल बीडीओ दीनदयाल, ब्लाक सुरसा के गांव तुन्दवल में अतिथि अध्यक्ष के0उ0भ0 श्री अरूण कुमार मौर्य, नोडल सहा0आयुक्त उद्योग आषीष गुप्ता, ब्लाक बिलग्राम के गांव छिबरामउ् में अतिथि मा0 सांसद अषोक बाजपेई, नोडल अधि0 अभि0 नलकूप बी0पी0 सिंह, ब्लाक बेहन्दर के गांव हिया में अतिथि मा0 विधायक रामपाल वर्मा, नोडल बीडीओ पी0एन0यादव तथा ब्लाक माधौगंज के गांव दौलतयारपुर में अतिथि जिला महामंत्री श्री रामचन्द्र राजपूत व नोडल अधिकारी सहा0निदेषक बचत राजीव सिन्हा द्वारा रात्रि चैपाल में प्रतिभाग करेगें।
उन्होने बताया कि इसी तरह ब्लाक मल्लावां के गांव बांसा में अतिथि मा0 विधायक आषीष सिंह आषू, नोडल मुख्य पषु चकित्साधिकारी डा0 जे0एन0 पाण्डेय, ब्लाक भरावन के गांव ढिकुन्नी में अतिथि मा0पू0सांसद अषोक रावत, नोडल बीडीओ अजीत कुमार सिंह,ब्लाक कोथावां के गांव बेरूआ में अतिथि पू0उपाध्यक्ष श्री अरविन्द षिुक्ला, नोडल पषु चिकित्साधिकारी डा0रमेष यादव, ब्लाक बेहन्दर के गांव भीठी में अतिथि श्री जीवन अर्कवंषी, नोडल भूमिसरंक्षण अधिकारी वी0के0द्विवेदी,गांव औरामउ् में अतिथि मा0पू0विधायक अवध कुमार बागी, नोडल अधि0अभि0 नलकूप बी0पी0सिंह, ब्लाक कोथावां के गांव भीखपुर ऐमा मंे अतिथि श्री प्रमोद सिंह, नोडल पषु चकित्साधिकारी अनवर आलम, ब्लाक अहिरोरी के गांव भटपुरवा में अतिथि मा0पू0सांसद जय प्रकाष रावत, नोडल उपायुक्त एनआरएलएम विपिन चैधरी, न0पा0हरदोई के मो0उं्चाथोक में अतिथि अध्यक्ष न0पा0 सुखसागर मिश्र, नोडल अधि0अभि0रा0ज0प्र0यो0 एस0एन0षर्मा, सुभाष नगर में अतिथि श्री राजबक्ष सिंह, नोडल अधि0अधि0 जी0लाल, न0पा0पिहानी के छिपीटोला में अतिथि क्षे0सं0न0गंगे श्री रामबहादुर सिंह, नोडल अधि0 अधि0 पी0एन0 दीक्षित, ब्लाक मल्लावां के गांव तेरिया में अतिथि श्री प्रदीप जायसवाल, नोडल परि0यो0प्र0भू0सु0 षिवराज सिंह, ब्लाक माधौगंज के गांव सहिजना में अतिथि पू0उपाध्यक्ष श्री अभय षंकर षुक्ला, नोडल अपर मुख्य अधिकारी आर0एस0 यादव तथा ब्लाक साण्डी के गांव बखरिया में अतिथि श्री आषुतोष षुक्ला व नोडल अधिकारी पषु चिकित्साधिकारी डा0 धमेन्द्र सिंह द्वारा रात्रि चैपाल में प्रतिभाग किया जायेगा।
Post A Comment: