जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दूबे ने बताया है कि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु 60.00 लाख का पूंजीनिवेश कराकर 12 इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है और इस योजना के तहत लाभार्थियों के चयन हेतु शासन द्वारा गठित चयन समिति की बैठक 30 जून 2018 को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी एवं चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण करते हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के बाद लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।
श्री दूबे ने कहा है कि मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार के तहत जिन अभ्यर्थियों ने 25 मई 2018 तक आवेदन किया है वह उक्त तिथि, समय एवं स्थान पर अपने मूल अभिलेखों के साथ चयन समिति के समक्ष साक्षात्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया है कि अनुपस्थित अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे।
Post A Comment: