जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा 18 व 19 जून 2018 को आयोजित होगी, इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का 17 जून सांयकाल से रोडवेज बसों, निजी बसों एवं टेªन के माध्यम से नगर में आना प्रारम्भ हो जायेगा जिसके कारण भीड़ बढ़ने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होना सम्भावित है, इसलिए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए निम्न अधिकारियों की तैनात किया गया है।
उन्होने अवगत कराया कि रोडवेज बस अड्डा एवं निकटवती्र स्थल पर ए0आर0एम0, नायब तहसीलदार सदर, प्राइवेट बस अड्डा एवं निकटवर्ती स्थल पर ए0आर0टी0ओ0-ए-, नायब तहसीलदार सवायजपुर, रेलवे स्टेषन एवं निकटवर्ती स्थल पर ए0आर0टी0ओ0-ई0- तथा नायब तहसीलदार षाहाबाद को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि यह अधिकारी 17 जून को षाम से ड्यूटी स्थल पर पहुंच जायेगें तथा क्षेत्रीय पुलिस चैकी,थाना एवं यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर भीड़ को नियंत्रित रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू बनायें रखेंगें और यदि कहीं किसी प्रकार का व्यवधान, अव्यवस्था एवं भीड़ अनियंत्रित होने की सम्भावना हो तो तत्काल नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी के संज्ञान में लायेगें और उक्त स्थानों पर यथा आवष्यकता पेयजल की व्यवस्था अधिषासी अधिकारी नगर पलिका हरदोई द्वारा की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा समापन के उपरान्त 18 व19 जून 2018 की सायं से परीक्षार्थियों का प्रस्थान प्रारम्भ हो जायेगा, इसलिए उक्त तिथियों में अधिकारी प्रातः से रात्रि 09.00 बजे तक ड्यूटी स्थलों पर मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था सुनिष्चित करायेगें, जिससे आने-जाने वालों को असुविधा न हो। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा है कि प्रति दो घण्टे पर अपनी ड्यूटी स्थल के फोटोग्राफस उनके कैम्प कार्यालय के वाट्सअपन नम्बर- 9454122770 पर भेजेंगें।
Share To:

Post A Comment: