रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार की अध्यक्षता में रसखान पे्रक्षागृह में टीकाकरण एवं साबुन से हाथ धोने सम्बन्धी बिषय पर कार्यषाला सम्पन्न हुई। कार्यषाला का षुभारम्भ मुख्य अतिथि आनन्द कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने प्रेक्षागृहक में उपस्थित जन समुदाय को टीकाकरण एवं साबुन से हाथ धोने के फायदों पर चर्चा करते हुए बताया कि बीमारियों से पूर्ण सुरक्षा का उपाय इससे बेहतर और कुछ नही हो सकता। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत ने अपने सम्बोधन मे बीमारियो से बचने के कई उपाय बताये। लघु नाटिका के माध्यम से लोगो को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रदर्षनी का भी आयोजन किया गया, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने कीटाणुओं का निरीक्षण करने वाली मषीन में अपने हाथों को धोकर निरीक्षण भी किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी भरखनी, बावन, पिहानी, अहिरोरी, कछौना तथा कोथावां सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य एवं षिक्षा विभाग से सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Post A Comment: