रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
सचिव/डिस्ट्रिक्ट, राफल क्लब/नगर मजिस्टेªट वन्दिता श्रीवास्तव ने बताया है कि जिलाधिकारी/अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट राइफल क्लब पुलकित खरे के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट राइफल क्लब की बैठक 12 जुलाई को अपरान्हन 1.00 बजे विक्टोरिया हाल स्थित घण्टाघर हरदोई में आहूत की गई है। उन्होने बताया कि इस बैठक में मैनेजिंग कमेटी, लाइफ मेम्बरर्स, स्पेशल मेम्बरर्स के साथ बैठक की जायेगी, जिसमें प्रस्तावित कार्यक्रमों के सुचारू रूप से आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में बैठक में विचार विमर्श कर निर्णय लिये जायंेगे।
Post A Comment: