रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
विगत दिनों कलेक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक में अधिशाषी अभियंता विद्युत द्वितीय द्वारा कम राजस्व वसूली करने पर श्री अग्रवाल ने कहा कि मासिक लक्ष्य 3247.00 लाख रू0 के विपरीत 2247.00 लाख रू0 की प्राप्ति करते हुए मात्र 69.20 प्रतिशत वसूली की गयी है तथा मासान्त तक क्रमिक लक्ष्य 9232.00 के सापेक्ष 5941.00 लाख रू0 की प्राप्ति की गयी है जो मात्र 64.35 प्रतिशत है।
उन्होने कहा कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये गये थे, परन्तु स्थिति से स्पष्ट है कि आप द्वारा राजस्व वसूली में कोई रूचि नही ली जा रही है और विभागीय प्रर्वतन कार्य में भी कोई सन्तोष जनक प्रगति दृष्टिगोचर प्रतीत नही होती है। इस लिए आप को निर्देशित किया जाता है कि तीन दिन में अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये और विशेष ध्यान देकर जुलाई 2018 के अन्त तक निर्धारित लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करें।
Share To:

Post A Comment: