रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी ने संयुक्तरूप से विकास खण्ड अहिरौरी स्थित वन विभाग की पौधशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने वनाधिकारी को औषधियों से सम्बन्धित पौधो को उगाने एवं रोपित करने पर बल देते हुए कहा कि औषधियो को पौधो को अधिक से अधिक लगाये जाये ताकि इससे हमारा पर्यावरण तो सुरक्षित रहेगा ही साथ ही बीमारियों में कारगर साबित होगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने क्यारियो का भ्रमण कर कई किस्म के पौधो का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि आम जनमानस को इस प्रकार के पौधो को रोपित करने के लिए जागरूक किया जाये ताकि पर्यावरण के साथ ही जनमानस को भी इससे लाभ मिल सके। 
इस अवसर पर एक सूक्ष्म जलपान का भी कार्यक्रम पौधशाला परिसर में रखा गया। इस अवसर पर वनाधिकारी राकेश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी संयज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय वनाधिकारी रत्नेश श्रीवास्तव, वन दरोगा राम परख कश्यप, श्याम सिंह, सुमत नारायण दोहरे सहित अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। 
Share To:

Post A Comment: