हरदोई, :- लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु स्पोर्ट स्टेडियम में जिला प्रशासन प्रथम, द्वितीय,  अधिवक्ता एवं चिकित्सक एकादश के बीच क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में किया गया। 
इस अवसर पर प्रथम मैच चिकित्सक एवं जिला प्रशासन की प्रथम टीम के बीच खेला गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा की गयी टास जीत कर जिला प्रशासन टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और चिकित्सक टीम को पांच ओवर मे 29 रन पर आउट करने के बाद मात्र तीन ओवर में 30 रन बना कर 08 विकेट से जीत हासिल की। दूसरा मैच अधिवक्ता एवं जिला प्रशासन की द्वितीय टीम के बीच खेला गया जिसमे अधिवक्ता टीम ने जिला प्रशासन द्वितीय टीम को हराकर जीत हासिल की। इसके उपरान्त फाइनल मैच अधिवक्ता एवं जिला प्रशासन प्रथम टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिवक्ता टीम ने पांच ओवर में 37 रन बनाये जिसके जवाब में जिला प्रशासन प्रथम ने 04 बाल शेष रहते हुए 38 बनाकर फाइनल में 07 विकेट से जीत हासिल की। जिलाधिकारी ने सभी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि इस मैत्री मैच का आयोजन जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया गया है जिससे लोग जागरूक होकर 29 अप्रैल 2019 को होने वाले मतदान दिवस पर भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और जनपद को गौरान्वित करें।
श्री खरे उन्होने कहा उपस्थित अधिकारियों, खिलाड़ियों एवं दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान दिवस पर अपने गांव, मोहल्ले एवं आस-पास के लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करें तथा बताये कि जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है और उनका मतदाता लिस्ट में नाम नहीं है वह 24 व 31 मार्च 2019 को आयोजित होने वाले विशेष मतदाता जागरूकता बूथ दिवस पर जाये और फार्म 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये और अपने मताधिकार प्रयोग करें। मैच के उपरान्त जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, ज्वाईंट मजिस्टेट्र एकता सिंह ने जिला प्रशासन की विजय टीम के कप्तान नगर मजिस्टेट्र गजेन्द्र सिंह व उनकी टीम को ट्राफी प्रदान की इसके साथ ही उप विजेता अधिवक्ता टीम, चिकित्सक व जिला प्रशासन द्वितीय टीम को भी सांत्वना ट्राफी प्रदान की। मैच के दौरान  जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित अन्य अधिकारी व दर्शक मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment: