जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि शासनादेश के अनुपालन में माह जुलाई से दिसम्बर 2019 तक सम्पूर्ण समाधान दिवस के कार्यक्रम निर्धारित कर दिये गये है, जिनमे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जनपद के समस्त जिलास्तरीय अधिकारी द्वारा भाग लिया जायेगा।
उन्होने बताया कि 02 जुलाई 2019 को तहसील सण्डीला, 16 जुलाई को सवायजपुर, 06 अगस्त को हरदोई, 20 अगस्त को बिलग्राम, 03 सितम्बर शाहाबाद, 17 सितम्बर को सण्डीला, 01 अक्टूबर को सवायजपुर, 15 अक्टूबर को हरदोई, 05 नवम्बर को बिलग्राम, 19 नवम्बर को शाहाबाद, 03 दिसम्बर को सण्डीला तथा 17 दिसम्बर 2019 को सवायजपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। श्री खरे ने कहा है कि उक्त तिथियों में अन्य तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किये जायेगें जिसमें तहसील स्तरीय समस्त अधिकारी भाग लेगें।
Post A Comment: