प्रमुख सचिव युवा कल्याण प्रान्तीय रक्षक, विकास दल एवं नोडल अधिकारी डिम्पल वर्मा ने जनपद भ्रमण के दौरान सायंकाल कलेक्टेªट सभाकक्ष में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन से प्राप्त वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष्य पूरी तत्परता से अपनी योजनाओं को संचालित करे। तथा विभागो से सम्बन्धित समस्त योजनाओं को गुणवत्ता परक एवं समय से पूरा करे। उन्होने अपनी समीक्षा में गौशालाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक गौशालाओ में छायादार वृक्ष लगवाये जाये जिससे कि आने वाले समय में अच्छी छाया उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन, जल निगम, पात्र गृहस्थी, किसान सम्मान, फसल बीमा योजना, शारदा नहर, नलकूप, उद्योग सहित अनेक विभागो द्वारा संचालित योजनाओ की विस्तार से समीक्षा की। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, उप निदेशक कृषि आशुतोष कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे
Share To:

Post A Comment: