जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि प्रदेश में रहने वाले लघु एवं सीमान्त कृषको की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही है कि वह अच्छे कृषि निवेशों की समय से व्यवस्था कर वैज्ञानिक ढ़ग से खेती कर सके। ऐसे में फसली ऋण एक वरदान साबित होता हैं जो कृषको को समय से आन्तरिक व्यवस्था में सहायक होता है। प्रदेश व देश में वर्ष 1998 से फसली ऋण प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम किसान के्रडिट कार्ड है। भारत सरकार के संकल्प वर्ष 2022 तक कृषकों की आय दोगुना करने में भी यह अत्यन्त आवश्यक है। इस सम्बन्ध में किसानो को क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने की योजना को एक अभियान के रूप में चलाये जाने की अपेक्षा की गई है। 
उन्होने बताया कि जनपद के किसानो को किसान के्रडिट कार्ड से संतृप्त किये जाने हेतु तहसीलवार मेगा कैम्पों का आयोजन निर्धारित किया गया है। जिसमें 10 जुलाई 2019 को सण्डीला एवं बिलग्राम तहसीलो के परिसर में मेंगा कैम्प का आयोजन कर किसान के्रडिट कार्डो को बनाया/वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार 17 जुलाई को तहसील शाहाबाद एवं सवायजपुर के परिसर में मेंगा कैम्प के माध्यम से किसान के्रडिट कार्डो को बनाय/वितरण किया जायेगा तथा 24 जुलाई को तहसील सदर के परिसर में किसान के्रडिट कार्ड के लिए मेगा कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया है कि सम्बन्धित मेगा कैम्पों के लिए सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो/कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके साथ ही मेगा कैम्पो में जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे। उन्होने कहा कि सफल मेगा कैम्पो का आयोजन किया जायेगा और जनपद के शतप्रतिशत किसानों को किसान के्रडिट कार्ड से संतृप्त करते हुए मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री के किसानों की आय दोगुनी किये जाने के संकल्प को पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। 
Share To:

Post A Comment: