जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि गिरते जल स्तर के कारण भविष्य में भीषण जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस सम्बन्ध में अभी से सजग एवं जागरूक होकर इस दिशा में सार्थक प्रयास करना आवश्यक है। इस हेतु प्रत्येक कार्यालय एवं सरकारी कालोनियों में ’’रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम’’ तत्काल विकसित किया जाना है। उन्होने कहा कि यदि आपके कार्यालय में रेन वाटर हारवेस्टिंग तथा ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज सिस्टम पूर्व से स्थापित है, तो उसे पूर्णतया गतिशील एवं क्रियाशील बनाना सुनिश्चित करें। यदि आपके कार्यालय में ऐसी व्यवस्था नही है और नव निर्माण कराया जाना है तो तत्काल आगणन आदि तैयार करके तथा अपने विभागीय उच्चाधिकारियों से सम्पर्क करके उचित विभागीय मद से निर्माण करा लें।
उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को निर्देशित किया जाता है कि अपने अवर अभियन्ताओं को मिशन मौड पर लगाकर सभी आवासीय कालोनियों का तीन दिन में सर्वे करा लें और प्रत्येक आवास में रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम तथा ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज सिस्टम की व्यवस्था के आगणन तैयार कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे।
Share To:

Post A Comment: