अधिशासी अभियन्ता जल निगम ए0के0 त्रिपाठी ने बताया है कि प्रदेश भर में गिरते जल स्तर के कारण भीषण जल संकट की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा रैन वाटर हारवेस्टिंग रिचार्ज सिस्टम को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से तथा सभी को सजग एवं जागरूक होकर, इस दिशा में सार्थक प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रूफ टाॅफ रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम एवं ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज सिस्टम को अधिष्ठापित किये जाने विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रसखान पे्रक्षागृह में आयोजित की गई। जिसमें जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, प्रधानाचार्य, शासकीय/अद्र्वशासकीय विद्यालय, समस्त निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों के प्रबन्धक, समस्त नगर पालिका/पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त बडे़ प्रतिष्ठान जैसे होटल, वेन्टेक हाॅल के प्रबन्धक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं गण मान्य लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्याशाला में उप निदेशक कृषि, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई, एवं सहायक अभियन्ता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा बारी बारी से वर्षा जल संरक्षण हेतु मुख्य रूप से रूफ टाॅफ रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का निर्माण किये जाने की आवश्यकता के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस विषय पर गंभीरता से ध्यान आकर्षण किये जाने हेतु सर्वप्रथम विशेष तौर पर शासकीय भवन, सरकारी भवन, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, तकनीकी संस्थान, पुलिस कार्यालय, सरकारी अस्पताल/मेडिकल कालेज, शासकीय स्कूल व कालेज, स्टेडियम, समस्त सरकारी आवास, निरीक्षण गृह, एवं पर्यटन गृह, एवं पर्यटन गृह आदि को सम्मिलित करते हुए इनमें रूफ टाॅफ वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम अधिष्ठापित किये जाने के निर्देश दिये गये, 
Share To:

Post A Comment: