संवाददाता: भगवान सिंह

गांव संवारने की एक पहल 
- उत्तरायणी, धाद, दगड्या, मैती व कई संस्थाओं ने दिया समर्थन
- जल्द ही बनाई जाएगी संचालन समिति
- गढ़वाल और कुमाऊं में बसाएंगे एक-एक गांव

पहाड़ में उत्पादकता और खुशहाली के सवाल पर आज बालावाला में एक गोष्ठी हुई। इस गोष्ठी के आयोजक उत्तरजन के समन्वयक देवेश आदमी ने की, जबकि संचालन संस्थापक लोकेश नवानी जी ने और अध्यक्षता दिल्ली की उत्तरायणी संस्था के कर्नल बिपिन पांडे जी ने की।  समाजसेवी रघुवीर बिष्ट, गेल के पूर्व अधिकारी लोकेश गैरोला, मैती के कल्याण रावत, समाजसेवी रतन सिंह असवाल, उद्यमी सविता लखेड़ा, दिल्ली की सरिता नीलकंठ, समाजसेवी विजय जुयाल, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल और मनोज इस्टवाल, पूर्व पीसीएस मुकुल डिमरी, डा. गोविंद, वीरेंद्र कंडारी, दिनेश कंडवाल समेत कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। इस गोष्ठी में तय किया गया कि संस्था दो गांवों को आदर्श गांव बनाने की दिशा में काम करेंगे और मिलकर काम किया जाएगा। तीन तरह की कमेटियों का जल्द ही गठन कर दिया जाएगा। इसमें प्रेशर गु्रप के साथ उत्पादकता और सड़क पर आंदोलन की पंक्तियां होंगी। सर्वसम्मति से तय किया गया कि अब सरकार के भरोसे नहीं रहना है और प्रवासी सक्षम उत्तराखंड़ियों को एकजुट होकर पहाड़ को सशक्त बनाने की दिशा में काम करना है।
Share To:

Post A Comment: