ये हैं एम्बुलेंस ड्राइवर मोहम्मद हनीफ़,जिन्होंने मैंगलोर से लगभग 400 KM बैंगलोर 4 घंटे में पहुँचा कर 40 दिन की बच्ची की जान बचाई, बैंगलोर के एक हॉस्पिटल में बच्ची का हार्ट ट्रांस्प्लांट होना था, रास्ता 7 से 8 घण्टे का था,लेकिन टाइम सिर्फ 4 घंटे का,हनीफ़ भाई ने चार घण्टे में सही सलामत बच्ची को पहुंचा दिया जिससे बच्ची की जान बच गयी, भाई ने इंसानियत की मिसाल क़ायम की ❤️
Post A Comment: