महाराष्ट्र सरकार शिक्षण संस्थानों में मुसलमानों को देगी आरक्षण
महाराष्ट्र सरकार ने मुसलमानों को शिक्षण संस्थानों में पाँच फ़ीसदी आरक्षण देने का फ़ैसला किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने इसकी जानकारी दी.
नवाब मलिक ने कहा कि जल्द ही विधानसभा में इससे जुड़ा बिल पास कर दिया जाएगा.
महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार है जिसकी अगुवाई शिवसेना के उद्धव ठाकरे कर रहे हैं.
शिवसेना ने अपने चुनावी मैनिफ़ेस्टो में मुसलमानों को आरक्षण देने का वादा किया था.

Share To:

Post A Comment: