बेगूसराय : जिला कराटे संघ,बेगुसराय के तत्वावधान में 9वीं बेगुसराय जिला कराटे प्रतियोगिता 2020 का आयोजन शहर के लोहियानगर स्थित आर० सी०पी०एस०एम आर्ट एवं क्राफ्ट कॉलेज के सभागार में की गई। प्रतियोगिता में जिले के कुल 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में श्री कृष्णा इंडोर स्टेडियम ओवरऑल चैंपियन घोषित हुआ।आर०पी० सिंह कराटे क्लब कामरुद्दीनपुर द्वितीय स्थान एवं दिनकर पब्लिक स्कूल सकरवासा तीसरे स्थान पर रही।
इससे पहले डॉ०मीरा सिंह , डॉ० रामकिशोर सिंह, जिला कराटे संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, संरक्षक रविन्द्र मनोहर एवं जिला कराटे संघ के महासचिव गोविन्द कुमार ने सामूहिक रूप से दिप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता को लेकर रविवार की सुबह 9 बजे से संध्या 6 बजे तक लोहिया नगर स्थित कॉलेज चहल पहल बनी रही ।प्रतियोगिता में हरेक उम्र वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया। अंत में बालक एवं बलिकाएँ खिलाड़ियों के बीच पदक वितरण किया गया।
इन खिलाड़ियों ने जीता पदक
बालिका वर्ग में कविता,रिमझिम, आस्था, न्याशा, शिवानी, कोमल, पुष्पा, काजल, शिवानी कुमारी, ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। एवं खुशबू कुमारी ने रजत पदक पर कब्जा किया। बालक वर्ग में रोहित, आलोक, रवि, आदर्श, साहिल, प्रियांशु, शुवांशु सुमन, प्रशांत, गौतम, कृष, नीतीश, धीरज, कुंदन, तनिक, अमरदीप, अमन, ने स्वर्ण पदक पर निशाना साधा एवं रवि कुमार, रिशव, कैलू, प्रिंस, ललित,विवेक, बिरजू, अनिरुद्ध, चमन, सरोज ने रजत पदक पर कब्जा किया एवं अभिनाश ,प्रिंस ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में इंडोर स्टेडियम कराटे क्लब,दिनकर पब्लिक स्कूल सकरवासा,आर०पी०सिंह कराटे क्लब,आई०एम०ए०कराटे क्लब,जी०कराटे क्लब् पोखरिया एवं बुरुषली कराटे क्लब ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक कविता कुमारी, रवि कुमार, रोहित कुमार, हृतिक कुमार, एवं कासिफ अंसारी और मुख्य निर्णायक के रूप में गोविन्द कुमार थे।

Share To:

Post A Comment: