अयोध्या, 19 फ़रवरी: रामनगरी अयोध्या में मांस बिक्री पर बैन यानी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। कोरोना वॉयरस के प्रकोप को देखते हुए अयोध्या नगर निगम ने यह फैसला लिया है।
गौरतलब है की कोरोना वायरस का असर चीन समेत दुनिया के कई देशों में है। भारत में इसके कुछ मामले सामने आए हैं। देशभर में इसे लेकर एलर्ट है. इसलिए रामनगरी अयोध्या अलर्ट हो गई है। नगर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने एक आदेश जारी कर निगम सीमा में मांस बेचने पर पूर्बरूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
बता दें की देश में अब तक कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं। उनमें भी दो मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक मंत्री समूह का गठन किया गया है। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी और जहाजरानी मंत्री मनसुख लाल मंडाविया शामिल हैं। भारत सरकार समुद्र के रास्ते आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान दे रही है। ताकि किसी भी प्रकार क वॉयरस भारत में न आ सके।

Share To:

Post A Comment: